मैनपुरी, मई 29 -- प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत वर्ष जल संचयन के लिए खेत तालाब बनेंगे। इस बार जिले में 55 खेतों को तालाब बनाने का लक्ष्य आवंटित किया गया है। इसके लिए किसानों को अनुदान भी दिया जाएगा। इच्छुक किसानों को योजना का लाभ प्रथम आवक प्रथम पावक के आधार पर किया जाएगा। इच्छुक किसान विभागीयी पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करें। जिला भूमि संरक्षण अधिकारी डा. सूर्यप्रताप सिंह ने बताया कि खेत तालाब योजना के तहत इस वित्तीय वर्ष में 55 खेतों को तालाब बनाया जाएगा। खेत तालाब निर्माण के लिए किसानों को दो किस्तों में 52500 रुपये अनुदान विभाग देगा। किसानों को अपनी लागत से तालाब 22 से 20 मीटर लंबा-चौड़ा और 3 मीटर गहरा खुदवाना होगा। इसके अलावा यदि कोई किसान बड़ा तालाब का निर्माण करना चाहता है तो उसे मनरेगा की दरों से 2 लाख रुपये तक का भुगतान...