एटा, जून 24 -- थाना नयागांव के गांव कुढा का मामला, पुलिस कर रही जांच एटा, हिन्दुस्तान संवाद। गांव कुढा में एक के बाद दो फायर आरोपियों कर दिए। जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित ने मामले की रिपोर्ट आरोपियों के विरूद्ध दर्ज कराई है। थाना नयागांव के गांव कुढा निवासी प्रदीप कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 16 जून को ट्रैक्टर से गांव नगला गंजी में श्रीकृष्ण का खेत जोत रहे थे। आरोप है कि गांव के रजनीश, शरद, एक अन्य आए और घेरकर गाली-गलौज शुरू कर दी। कुछ लोगों ने कहा कि अभी कुछ मत कहो। आरोप है कि इतने में शरद, रजनीश ने तमंचा निकाल लिया। जिनका खेत जोत रहे थे वह भाग गए। पीड़ित का ट्रैक्टर चलते हुए देख लिया और उनके ऊपर जान से मारने की नियत से फायर किया। गोली ट्रैक्टर में लगने से वह बच गए। बाद में दूसरे आरोपी ने भी फायर किया। गाली-ग...