बदायूं, मार्च 9 -- सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के आरिफपुर नवादा गांव में खेत जोतने को लेकर हुए विवाद में मारपीट और फायरिंग के मामले में आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पीड़ित अजमेरी पुत्र मुजम्मिल ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि वह अपने खेत की जुताई कर रहा था, तभी गांव के ही फरीद, आजाद, तसदीक, तौफिक, जलीस, अकमल, सैफ और एजाज वहां पहुंचे और खेत जोतने से मना करने लगे। उन्होंने कहा कि वे इस जमीन पर कब्जा करेंगे और धमकी दी कि जोताई करने नहीं देंगे। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और आरोपियों ने अजमेरी व मुर्शरत उर्फ मुन्ना पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस दौरान तमंचे से कई फायर भी किए गए। हमले में अजमेरी, मुर्शर को गंभीर चोट आई। पुलिस ने सभी आरोपियों पर नामजद रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...