बगहा, जून 26 -- नौतन, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के पुरन्दरपुर गांव में गुरुवार की सुबह ट्रैक्टर से खेत जोताई के दौरान युवक से मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। मारपीट में घायल युवक को स्थानीय ग्रामीणों ने इलाज के लिए नौतन पीएचसी पहुंचाया। जहां स्थिति नाजुक देखते हुए चिकत्सिकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया है। इस बावत घायल युवक जयप्रकाश चौधरी ने थाने में आवेदन देकर पुरन्दरपुर गांव के दिपू चौधरी, प्रदीप चौधरी, पुनम देवी,बबीता देवी सहित अन्य अज्ञात को नामजद बनाया है। पुलिस को बताया कि गुरुवार की सुबह वह अपने खेत में ट्रैक्टर से जोताई कर रहे थे। तभी नामजद सभी लोग एक सोची समझी साजिश के तहत हरवे हथियार, लाठी, डंडे से लैस होकर आये। और हमला बोल दिया। वही दिपू चौधरी ने जान मारने की नियत से फरसा से माथा पर वार कर लहु...