झांसी, नवम्बर 6 -- कोतवाली मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में दर्दनाक घटना हुई। गुरुवार गांव स्यावनी खुर्द में खेत जा रहे किसान की पैर फिसलने से तालाब में डूबकर मौत हो गई। करीब तीन घंटे चले कड़े रेस्क्यू के बाद उसका शव पानी से बाहर निकाला गया तो परिवार में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। गांव स्यावनी खुर्द निवासी बलवान सिंह यादव (35) किसान थे। गुरुवार वह घर से खेत पर बुआई करने की कहकर निकले थे। फिर लौटकर नहीं आए। वह रास्ते में जा रहे थे। तभी तालाब पार करने लगे। इसी बीच उसका पैर फिसल गया। जिससे बलवान संभल नहीं सके और तालाब के पानी में गिर गए। घटना के बाद चीख-पुकार से आसपास हड़कंप मच गया। आनन-फानन में ग्रामीण मदद को दौड़े। लेकिन, तब तक बलवान गहराई में डूबकर आंखों से ओझल हो चुके थे। खबर पाकर पहुंचे परिजन बिलख पड़े। रोने के आवाज से बड़ी स...