उरई, अक्टूबर 9 -- उरई। चुर्खी थाना क्षेत्र के ग्राम सरसई में बुधवार देर शाम खेत की रखवाली करने जा रहे अधेड़ को सांप ने डस लिया। इससे वह मौके पर गिर गया। जब खेत की रखवाली करने वाले लोग निकले तो अचेत पड़े व्यक्ति को देख परिवार वालों को सूचना दी। परिवार के लोग उसको मेडिकल कॉलेज ले गए। इसी दौरान उसकी मौत हो गई। बुधवार देर शाम को चुर्खी थाना क्षेत्र के ग्राम सरसई निवासी संजीव कुमार तिवारी 52 वर्ष अपनी फसल की रखवाली करने के लिए खेत पर गए हुए थे। जब वह अपने खेत पर पहुंचे तो इस दौरान उनको सांप ने काट लिया और वह अचेत होकर वहीं खेत पर गिर पड़े। वहां से गुजर रहे लोगों ने इसकी जानकारी परिवार के लोगों को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिवार वालों ने उनको मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक की मौत की सूचना जैसे ही उनकी पत्...