मुरादाबाद, मई 27 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव लालापुर पीपलसाना में सोमवार की शाम गाली-गलौज का विरोध करने पर सास और बहू को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव लालापुर पीपलसाना निवासी प्रमोद कुमार पुत्र भोपाल सिंह ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कहा कि 25 मई की सुबह 9 बजे उसकी पत्नी प्रीती देवी और मां सुमंत्रा घर से खाना लेकर खेत पर जा रही थी। आरोप है कि रास्ते में गांव के श्योराम सिंह और सोनू और सोनम कुमारी ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने उसकी पत्नी और मां को मारपीट कर घायल कर दिया। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...