हमीरपुर, जनवरी 13 -- बिवांर, संवाददाता। मां की तलाश में खेत जा रही युवती को गांव के युवक ने अकेला पाकर लाही के खेत में खींचने का प्रयास किया। युवती के शोर मचाने पर क्रिकेट खेल रहे उसके भाई सहित अन्य युवकों ने दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया। बिवांर थाना के एक गांव की बीस वर्षीय युवती ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि मां खेत में हरियाली लेने गई थी। जो कई घंटे बीत जाने के बाद भी वापस नहीं लौटी तो वह शाम 4.30 बजे मां की तलाश में खेत जा रही थी। तभी गांव के अमित तिवारी के लाही के खेत में पहुंची। तभी गांव के अरविंद ने उसे पकड़कर खेत में खींचने लगे। शोर मचाने पर कुछ दूरी पर क्रिकेट खेल रहे युवकों के साथ उसका भाई आ गया। जिसके बाद आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। युवती की तहरीर पर पुलिस में युवक के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा दर्ज किया ह...