लखनऊ, जून 15 -- लखनऊ। इटौंजा थाने में युवती ने छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया। घटना के वक्त पीड़िता खेत जा रही थी। तभी आरोपित ने गलत हरकत की। सिंघामऊ निवासी 21 वर्षीय युवती के मुताबिक 12 जून की शाम वह चारा लेने के लिए खेत की तरफ जा रही थी, तभी राधेश्याम पीछा करने लगा। जंगल के पास पहुंचने पर आरोपित ने युवती के साथ गलत हरकत करने का प्रयास किया। विफल होने पर धमकी देकर भाग निकला। इंस्पेक्टर मार्कण्डेय यादव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपों की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...