रायबरेली, जुलाई 23 -- लालगंज। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली दो सगी बहनों ने गांव के रहने वाले युवकों पर छेड़छाड़ किए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में युवतियों ने आरोप लगाया है कि वह किसान के खेतोंमें धान की रोपाई करने जा रही थी। इसी बीच गांव के रहने वाले तीन युवकों ने दोनों बहनों के साथ रास्ते में छेड़छाड़ करने लगे। आरोप है कि उनको घसीटते हुए ले जा रहे थे। आरोप है कि किसी प्रकार युवकों के चंगुल से छूटकर वह दोनों बहनें अपने घर पहुंची और अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। मामले में कोतवाली में शिकायती पत्र दिया गया है। कोतवाली प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...