फतेहपुर, दिसम्बर 22 -- बहुआ। ललौली थाना के कोर्राकनक ओनई गांव निवासी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बसंत का डेरा में उसकी जमीन है। उसके गाटा संख्या में बसंत का डेरा गांव निवासी अमर सिंह, आशीष सिंह, छैल सिंह, छोटे सिंह, नंगू सिंह, रजोल सिंह, राजेंद्र सिंह ने दबंगई के बल पर कब्जा कर लिया है। शिकायत करने पर 17 दिसंबर को एक बजे राजस्व टीम उसके खेत की पैमाईश करने आई। टीम की मौजूदगी में अपने खेतों पर गया। सभी लोग उसे देखते ही लाठी, डंडे, कट्टा और फरसा लेकर मौके पर आ गए। गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। दोबारा खेत में आने पर कहा कि मार डालेंगे। उस दौरान जांच टीम ने बचा लिया। लेकिन रविवार को उक्त आरोपियों ने घर पर आकर फिर से मारपीट गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दी। थाना प्रभारी एसबी सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर जांच की जा रही ह...