कौशाम्बी, अगस्त 16 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। कड़ा धाम थाना क्षेत्र के दादूपुर गांव के पास एक खेत में अधेड़ का शव संदिग्ध दशा में मिला है। इससे मृतक के परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कड़ा धाम थाना क्षेत्र के गौसपुर नवावा का मजरा दादूपुर निवासी 42 वर्षीय राम सिंह पुत्र पुत्ती लाल मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। रामसिंह की पत्नी बुईयवा देवी ने बताया कि उसके पति गुरुवार की सुबह सात बजे घर से निकले थे। शाम तक घर नहीं लौटे तो खोजबीन के बाद कड़ा धाम पुलिस को गुमशुदगी की तहरीर दी गई। खोजबीन के दौरान शुक्रवार की दोपहर गांव के बाहर रामसिंह का शव धान के खेत में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा । कहा जा रहा है कि किसी जहरीले जंतु के काटने से राम सिंह की म...