सीतापुर, जुलाई 14 -- सीतापुर। महोली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बसई में संदिग्ध परिस्थितियों में राजू 32 पुत्र रामस्वरूप की मौत हो गई। रविवार को ग्रामीणों ने राजू को खेत के पास बेहोश पाया। जानकारी के बाद परिजनों भी मौके पर पहुंचे। राजू को जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उसकी स्थिति देखकर लखनऊ रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्ट्या मामला जहरीले पदार्थ के सेवन का लग रहा है । पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...