प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 10 -- लक्ष्मणपुर, हिन्दुस्तान संवाद। खेत जाने की बात कहकर बाहर गए युवक का शव घर से लगभग 200 मीटर की दूरी पर मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर लीलापुर एसओ सहित पुलिस के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे। मामले की जांच करने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लीलापुर निवासी 22 वर्षीय सुनील पुत्र कल्लूराम गुरुवार सुबह नौ बजे घर से खेत जाने की बात कहकर घर से निकला था। काफी देर तक जब वह घर वापस नहीं आया तो परिवार के लोग उसकी खोजबीन करने लगे। खोजते-खोजते परिवार के लोग घर से लगभग 200 मीटर दूर बाग में पहुंचे तो सुनील का शव पेड़ से लटकता देखा। परिजन जोर-जोर से चीखने लगे। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सुनील घर पर ही रहकर मजदूरी करता था। छोटे भाइयों मोहित, सोहित, साहिल व बड़ी बहन नीशा व छोटी बहन वैष्णवी के साथ ही मां गुड्डी देवी व प...