बहराइच, अक्टूबर 7 -- तेजवापुर। कैसरगंज इलाके में भेड़िया का आंतक कम नहीं हो रहा है।‌ कैसरगंज थाना क्षेत्र के मंझारा तौकली के मजरा दयालपुरवा निवासी मिल्कीराम जो मंगलवार दोपहर खेत गए थे। उसी बीच उन पर भेड़िया ने हमला बोलकर घायल कर दिया। इनकी चीख पुकार सुनकर लोग लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंचे तो मिल्कीराम घायल अवस्था में पड़े थे। ग्रामीणों ने इनको इलाज के लिए सीएचसी ले गए। ग्रामीणों का कहना कि भेड़िया झुंड में रह रहे हैं जो प्रतिदिन किसी न किसी पर हमला बोल दे रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...