बहराइच, अक्टूबर 13 -- बहराइच, संवाददाता। कैसरगंज थाने व वन रेंज के मंझारा तौकली के मजरे बभननपुरवा में सोमवार सुबह साढ़े छह बजे खेत गए किसान पर भेड़िए ने हमला कर दिया। किसान ने बड़ी मशक्कत से अपनी जान बचाई। प्रदीप पाल (45) पुत्र आज्ञा राम पानी भरा डिब्बा व अन्य सामान लेकर खेत की ओर पहुंचे ही थे कि भारी भरकम खूंखार भेड़िया ने छलांग मार उनके कंधे पर नुकीले नाखूनों से हमला कर दिया। हमले से वह घायल हो गया। भेड़िया बार बार उस पर हमला करता रहा। उससे खुद को बचाते हुए उन्होंने शोर मचाया, तो रात भर पहरा देने वाले ग्रामीणों की भीड़ लाठी डंडा लेकर दौड़ी। तो भेड़िया मौके से भाग लिया। लहुलुहान,खून पसीने से लथपथ घायल प्रदीप पाल को गांधीगंज स्थित पीएचसी लाया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर घायल को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...