गंगापार, नवम्बर 16 -- विशेष सघन पुनरीक्षण अभियान 2025-26 (एसआईआर) के तहत मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित करने के लिए बारा तहसील में बीएलओ घर-घर के बजाय अब खेत और खलिहान तक पहुंच रहे हैं। इसके बावजूद मतदाताओं तक गणना प्रपत्र नहीं पहुंच पा रहा है। शासन द्वारा गणना प्रपत्र वितरित करने और उसे आन लाइन करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए बीएलओ को मतदाताओं के घर पर जाकर गणना प्रपत्र वितरित करने का निर्देश दिया गया है। क्षेत्र में धान की कटाई और मड़ाई का काम जोरों पर चल रहा है। मतदाता घर पर नहीं मिल रहे हैं। इसके कारण बीएलओ को मतदाताओं के खेत और खलिहान तक जाना पड़ रहा है। रविवार को बारा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत चिल्ला गौहानी में बीएलओ जगमोहन ने खेत में जा कर मतगणना प्रपत्र वितरित किया। इसके बावजूद क्षेत्र के कुछ भाग में अभी तक मतगणना प्रप...