फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 13 -- शमसाबाद, संवाददाता। खेत को गयी एक किशोरी को पकड़ने का प्रयास किया गया। किशोरी के पिता ने इसको लेकर पुलिस से शिकायत की है। पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है। एक मोहल्ला निवासी किशोरी के पिता ने पुलिस को बताया कि आठ अक्तूबर की शाम को घर के पास खाली जगह की ओर बेटी गयी हुयी थी। मोहल्ले के चार युवक वहां पर शराब पी रहे थे। बेटी को देखते ही एक युवक ने उसे पकड़ने का प्रयास किया। बेटी का पीछा करने लगा। बेटी किसी तरह से घर की ओर भाग आयी और दरवाजे बंद कर लिए शोर मचा दिया जिससे आस पास के लोग मौके पर आ गए। अब पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...