अयोध्या, अप्रैल 21 -- भदरसा,संवाददाता। पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के मलिकपुर गांव में खेत के मेढ़ के विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई जिसमें एक पक्ष से तीन और दूसरे पक्ष से एक व्यकित को चोट आई। दोनों चोटिल पक्ष थाना पंहुचकर तहरीर दी। पुलिस ने दोनों पक्षों के तहरीर के आधार पर 11 लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर चोटहिलों को मेडिकल के लिए भेज दिया। मलिकपुर गांव में वीरेंद्र पांडेय और नरेंद्र पांडेय के बीच खेत के मेड़ का विवाद था । उसी को लेकर कहासुनी हुई जिसके बाद दोनों पक्षों में लाठी,डंडा,ईंट,गुम्मा जमकर चलाया गया। एक पक्ष से नरेंद्र पांडेय और उनके बेटे सौरभ पांडेय तथा राजू पांडेय को चोटें आई तो दूसरे पक्ष से वीरेंद्र पांडेय को चोटे आई। पुलिस ने नरेंद्र पांडेय पुत्र रामचन्दर के तहरीर पर संतोष पांडेय ,वीरेंद्र पांडेय पुत्रगण स्वामीनाथ,अंजन...