प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 22 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। शाम को घर से खेलने निकले बालक का देर रात सरसों के खेत में शव पाया गया। परिजनों ने बगल के खेत की बाड़ में लगे करंट से मौत का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। देहात कोतवाली के सराय बहेलिया निवासी बृजेंद्र तिवारी मजदूरी करके परिवार का जीवनयापन करता है। उसकी तीन बेटियों और एक बेटे में सबसे छोटा 12 वर्षीय अंश गांव के ही प्राइमरी में पढ़ता था। शुक्रवार शाम वह घर से खेलने निकला लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटा। परिजन उसकी तलाश करने लगे। देर रात घर से करीब 100 मीटर दूर एक सरसों के खेत में उसका शव पाया गया है। शव देखते ही परिजन चीत्कार करने लगे। जानकारी होते ही गांव के लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों का कहना था कि बगल के खेत में लगी बाड़ के करंट की चपेट में आने...