बदायूं, अप्रैल 16 -- नगर कछला में खेत में गेहूं काट रहे किसान की बाइक अज्ञात चोर चुरा ले गए। मुरावन नगला वार्ड नंबर आठके रहने वाले जितेंद्र पुत्र नन्हे अपनी बाइक खेत के पास खड़ी करके गेहूं की फसल काट रहे थे। जब वह काम खत्म कर लौटे तो बाइक वहां से गायब थी। काफी तलाश के बाद भी बाइक का कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद पीड़ित ने कछला चौकी और कोतवाली उझानी में घटना की तहरीर दी। पीड़ित ने चौकी इंचार्ज कपिल कुमार से बाइक की बरामदगी की मांग की है। क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर पुलिस की चुप्पी सवाल खड़े कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...