बस्ती, सितम्बर 24 -- वाल्टरगंज (बस्ती), हिन्दुस्तान संवाद। जिले के वाल्टरगंज थानांतर्गत बहेरिया गांव स्थित उर्मिला एजुकेशन एकेडमी के पास मंगलवार सुबह धान के खेत में एक मजदूर का शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। साथ ही उसकी शिनाख्त का प्रयास शुरू किया। पूछताछ के दौरान ईंट-भट्ठे के मुंशी रामकेवल ने मृतक की पहचान बहादुर पुत्र महादेव निवासी चेतरा (झारखंड) के रूप में की। बताया कि मृतक इसी थानाक्षेत्र के कन्नीपुर स्थित ईंट-भट्ठे पर मजदूर के तौर पर काम करता था। बताया जा रहा है कि बहेरिया गांव के पास सोमवार की सुबह शव मिलने की सूचना पर काफी भीड़ एकत्र हो गई। मृतक की शिनाख्त बहादुर के रूप में होने के बाद ...