बस्ती, दिसम्बर 2 -- बस्ती। लालगंज पुलिस ने मारपीट की घटना में केस दर्ज किया है। थानाक्षेत्र के खखरा अमानाबाद निवासी सचिन गोस्वामी ने आरोप लगाया कि विपक्षियों पुरानी रंजिश को लेकर उनके भाई को खेत में सिंचाई करते समय पीटा और जान से मारने की धमकी दी। मारपीट के कारण अक्षय बेहोश हो गया। पुलिस ने तहरीर के अनुसार गांव के सतेन्द्र, देवेन्द्र, राज और किशन गोस्वामी पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं थानाक्षेत्र के सिसई पंडित गांव में मजदूरी के बकाया को लेकर मारपीट की घटना सामने आई है। संतकबीरनगर जिले के महुली थाने के कोल्हूगाड़ा निवासी दीपचंद गोंड ने आरोप लगाया कि 65 हजार रुपये बकाया मांगने पर विपक्षियों ने परेशान किया। जब वह पैसा मांगने उनके घर गए तो गाली-गलौज के साथ हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने सिसई पंडित निवासी आदित्य...