सुल्तानपुर, मई 4 -- दोस्तपुर। दोस्तपुर थाना क्षेत्र के सुरहुरपुर गांव में शनिवार की शाम कुछ लोगों ने अधेड़ को पीटपीट कर मौत के घाट उतार दिया। घटना के समय मृत अधेड़ खेत की रखवाली कर रहा था। अधेड़ के बेटे ने पेड़ काटने की रंजिश को लेकर पिता की हत्या किए जाने की आशंका जताई हैं । पीड़ित बेटे ने गांव के एक परिवार का नाम लिया है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस मौके पर पहुँचकर जांच पड़ताल में जुटी थी। घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी। सुरहुरपुर गांव निवासी राम खिलाड़ी अपने साथी मोतीलाल के साथ अपने सब्जी के खेत की रखवाली कर रहे थे। शाम के समय एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात व्यक्ति, जिन्होंने अपने चेहरे ढके हुए थे, खेत पर पहुंचे और राम खिलाड़ी पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जब उनके साथी मोतीलाल ने शोर मचाया, तो हमलावर मौके से फरार हो गए। इस हमले में राम खिलाड़...