लखीमपुरखीरी, मई 19 -- खमरिया/ईसानगर। ईसानगर थाना क्षेत्र के पलिहा गांव के युवक पर हमलावरों ने फायर झोंक दिया। आरोप है कि जमीन के पुराने विवाद के चलते घटना को अंजाम दिया गया। गोली लगने से जख्मी युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ईसानगर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपित फरार बताए जाते हैं। ईसानगर थाना क्षेत्र के ग्राम पलिहा निवासी रजनीश कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका छोटा भाई त्रिभुवनलाल घर से अपने प्लाट की रखवाली करने के लिए निकला था। वादी मुकदमा के मुताबिक उसका भाई त्रिभुवन कबिरहा चौराहे के पास पहुंचा तभी वहां पहले से घात लगाए बैठे प्रेमचंद व अवधनरेश पुत्र हरिद्वार और निलेश पुत्र माधव निवासी सभी ग्राम कबिरहा ने उस पर हमला कर दिया। रजनीश के अनुसार प्रेमचंद ने तमंचे से त्रिभुवन पर गोली चला दी। गोली ल...