बदायूं, जनवरी 29 -- इलाके के गांव हुसैनपुर निवासी अमोल सिंह ने गांव के मजरा पाठक नगला निवासी मानपाल पर मारपीट करने और दरातीं से जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित का आरोप है कि 22 जनवरी की रात वह खेत की आवारा पशुओं की रखवाली करने जा रहा था। रास्ते में पाठक नगला निवासी मानपाल गालीगलौच करने लगा। विरोध करने पर डंडे से पिटाई कर दरातीं से भी हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...