कौशाम्बी, जुलाई 1 -- मोहिद़दीनपुर गांव में खनन माफियाओं ने एक काश्तकार का भारी नुकसान कर दिया। रात में जेसीबी से कारोबारी के खेत की मिट्टी की गायब कर दी। खेत को तालाब बना दिया। कारोबारी की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। संदीपनघाट का मोहिद्दीनपुर निवासी मनीष पटेल के मुताबिक, सोमवार को वह अपने ससुराल गया था। इसी बीच मौका पाकर गांव के दबंग युवकों के साथ एक कारोबारी ने जेसीबी मशीन से रात में खोदाई कर उसके खेत की मिट्टी ट्रैक्टर ट्राली में लादकर महंगे दाम में बेच दी। मंगलवार को मनीष लौटा तो खेत की हालत देखकर दंग रह गया। मनीष ने एतराज जताते हुए कारोबारी से आपत्ति जताई तो हाथ पैर तोड़ने की धमकी दी गई। पीड़ित ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...