बदायूं, अप्रैल 12 -- ब्लॉक इस्लामनगर के गांव नूरपुर पिनौनी में जनता इंटर स्कूल की जमीन लगभग 25 बीघा जमीन निसार ने पेशकी पर ली थी। जिस जमीन पर किसान निसार पुत्र सिकंदर निवासी नूरपुर पिनौनी ने गेहूं की फसल की थी कंबाइन से खेत कटवा कर गेहूं घर ले गए भूसा रह गया था। शुक्रवार दोपहर खेत में आग लग गई और पूरा भूसा जल गया किसान ने अपने ट्रैक्टर आग बुझाने की कोशिश की। जिससे ट्रैक्टर में भी आग लग गई। किसान भी जल गया गांव के लोगों ने आनन फानन में ट्रैक्टर खेत से बाहर निकाला फिर ट्रैकर और किसान के लिए आग से बचाया और ट्रैक्टर की आग बुझ गई। मगर किसान निसार जल गया। उसका उपचार चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...