गोपालगंज, अगस्त 5 -- मांझागढ़ । एक संवाददाता स्थानीय थाना क्षेत्र के मधुसरेयां गांव में खेत की पगडंडी से जा रही युवती से मारपीट कर घायल कर दिया गया। इस मामले में पीड़ित युवती ने उसी गांव के रमाकांत यादव , अंकित कुमार यादव , मुसाफिर यादव सहित चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें कहा है उक्त आरोपितों ने खेत की पगडंडी से जाने को लेकर बुरी तरह मारपीट किया। जब युवती ने इसकी शिकायत पुलिस से करने की बात कही तो पुनः मारपीट की गई। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...