गोंडा, नवम्बर 16 -- तरबगंज, संवाददाता। खेत की जुताई के रुपए मांगने पर मारपीट व जातिसूचक अपशब्दों के प्रयोग के बाद पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट समेत सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। क्षेत्र के ग्राम रांगी हरिजनपुरवा निवासी चन्द्रभान गौतम ने थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि उसका भाई फूलचन्द गौतम बीते शुक्रवार को विपक्षी संजय साहू पुत्र संतराम निवासी मधई पुरवा घांचा बीकापुर का खेत ट्रैक्टर से जोतने गया था। खेत जोतने के बाद जब फूलचन्द ने रूपये मांगे तब संजय ने कहा कि डेढ़ बीघा खेत जोतने में 32 मिनट कैसे लग गए। संजय ने कहा कि मैं एक भी रुपये नही दूंगा। शनिवार को बड़ा भाई अर्जुन गुड्डू पाण्डेय के दुकान पर गिट्टी मौरंग का सामान लेने जा रहा था। रास्ते मे विपक्षीगण का घर है अपने घर के पास विपक्षी संजय साहू, रामसर...