हापुड़, सितम्बर 21 -- क्षेत्र के गांव कल्याणपुर में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। खेत की जुताई कर लौट रहे किसान की ट्रैक्टर पलटने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना से पूरे गांव में मातम छा गया। किसान अनिल (60) पुत्र कमल सिंह अपने खेत में ट्रैक्टर से जुताई कर घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में चढ़ाई चढ़ाते समय ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में किसान ट्रैक्टर के नीचे दब गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आसपास खेतों में काम कर रहे अन्य किसान दौड़कर मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर ट्रैक्टर को सीधा किया और उसके नीचे दबे किसान को बाहर निकाला। लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। परिजनों को सूचना दी गई तो घर में कोहराम मच गया। परिवार बदहवास होकर मौके पर पहुंचे और चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों का कहना है कि...