हमीरपुर, नवम्बर 4 -- हमीरपुर, संवाददाता। सरीला तहसील क्षेत्र के बेंदा डांडा गांव निवासी किसानों ने खेत से जबरन ट्रक निकाले जाने की शिकायत डिप्टी कलेक्टर को प्रार्थना पत्र देकर की है। पीड़ित किसानों का कहना है कि विरोध करने पर खदान संचालक धमका रहे हैं। बेंदा डांडा गांव निवासी किसान माधव प्रसाद व गोकरन ने जिलाधिकारी को संबोधित प्रार्थना पत्र डिप्टी कलेक्टर को देकर बताया कि गांव में उनकी गाटा संख्या 248 व 256 में कृषि योग्य भूमि है। जिससे खदान संचालक जबरन मौरंग भरे ट्रक निकाल रहे हैं। जब उन्होंने अपने खेतों से ट्रक निकालने का विरोध किया तो खदान संचालकों ने उनको धमकाया। लगातार गुजर रहे ओवर लोड ट्रकों से उनकी कृषि योग्य भूमि बर्बाद हो रही है। परेशान किसानों ने खेतों से ट्रकों के निकलने पर रोक लगाने की फरियाद की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...