कानपुर, नवम्बर 6 -- शिवली कोतवाली क्षेत्र के मालिकपुर गांव के सामने गुरुवार की देर शाम एक प्लाट के पीछे खेत में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन की। वही मौके पर पहुंची फील्ड यूनिट टीम ने जांच पड़ताल कर साक्ष्य संकलित किए। टिकरा कानपुर नगर निवासी संतोष कुमार द्विवेदी प्रापर्टी का काम करते हैं। कोतवाली क्षेत्र के मालिकपुर गांव में शिवली कल्याणपुर मार्ग पर जमीन है। जमीन पर प्लाटिंग के बाद देखरेख के लिए कोतवाली क्षेत्र के बाघपुर दूंदपुर गांव निवासी अवधेश यादव को बतौर चौकीदार रखे हुए हैं। गुरुवार की दोपहर बाद जब चौकीदार पहंुचे तो टूटी बाउंड्री वॉल के समीप लक्ष्मी शुक्ला व उमेश चंद्र के खेत में एक युवक का शव पड़ा हुआ था। सूचना पर मौके पर पहुंचे कोतवाल प्रवीण यादव ने जांच-पड़ताल के बाद सूचना ...