उरई, अक्टूबर 31 -- जालौन। गांव के बाहर तालाब का पानी ओवरफ्लो होकर आसपास खेतों में भर रहा है। जिससे फसल बर्बाद हो रही है। पानी की निकासी के लिए बनाया गया नाला मिट्टी से भर गया है। पीड़ित किसानों ने डीएम को शिकायती पत्र देकर समस्या का समाधान कराने की मांग की है। तहसील क्षेत्र के ग्राम सहाव निवासी सुनील कुमार, रामजी, प्रशांत त्रिपाठी, रामशंकर पांचाल, शत्रुघ्न, मोहित, सुनील, हरपाल सिंह, अरविंद, अतुल आदि ने डीएम राजेश पांडेय को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनके गांव के बाहर तालाब बना हुआ है। इस तालाब में पानी पहले से ही भरा था। अतिवृष्टि के चलते तालाब का पानी ओवरफ्लो हो गया है और तालाब का पानी बाहर निकलकर खेतों में भर रहा है। जिससे खेतों में बोई गई फसल को नुकसान पहुंच रहा है। इससे किसान को आर्थिक नुकसान होगा। पूर्व में तालाब के पानी की निकासी के ...