गंगापार, नवम्बर 27 -- यमुनापार इलाके के गांवों में धान की पराली जलाने का सिलसिला लगातार जारी है। सरकार के निर्देशों और जागरूकता अभियानों के बावजूद किसान फसल कटाई के बाद खेतों में ही पराली जला रहे हैं।किसान धान की फसल काटने या मशीन से कटवाने के बाद खेत की पराली में आग लगा रहे हैं। इसके बाद वे सबूत मिटाने के उद्देश्य से खेत को जुतवाकर डाल देते हैं। एक ओर सरकार गांवों में गोष्ठियां आयोजित कर किसानों को पराली न जलाने के लिए समझा रही है, वहीं दूसरी ओर किसान इन आदेशों की अनदेखी कर रहे हैं।हाल में ही एसडीएम बारा के द्वारा आईटीसी बायोमास हब के सेंटर का उद्घाटन गन्ने में किया गया। एफपीओ और किसानों से इसका फायदा लेने का आह्वान किया गया।धान के पुआल से बने बंडल को एफपीओ क्षेत्र किसानों का ले रहा है। किन्तु लोगों ने बताया कि कोहनियां,रुम,धवैया,खौरिया ...