संतकबीरनगर, जुलाई 14 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान संवाद। नाथनगर ब्लाक क्षेत्र में बारिश न होने के कारण किसानों में हाहाकार मचा हुआ है। खेतों में दरार पड़ गई है। किसानों को धान की फसल बचाने के लिए पानी की सख्त आवश्यकता है। पानी के लिए उन्हें प्राइवेट संसाधनों का सहारा लेना पड़ रहा है जो महंगा पड़ रहा है। किसानों को पानी आवश्यकता है और इस समय मौसम काफी कड़क है कड़ी धूप से फसलों के सूखने का खतरा उत्पन्न हो गया है। खेत में दरारें पड़ गई हैं। बिजली की अघोषित कटौती के चलते किसान सरकारी ट्यूबवेल से भी सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ दिख रही है। किसान काफी परेशान है। उनकी समझ में यह नहीं आ रहा है कि वह अपनी फसलों को बचाने के लिए वह कौन उपाय करे। किसानों का कहना है कि फसलों को बचाना मुश्किल दिख रहा है यदि बरसात नहीं हुई...