मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 13 -- बंदरा, एक संवाददाता। हत्था पंचायत में बाढ़ से धान की फसल डूब गई है। संजीत गुप्ता ने बताया कि बाढ़ ने किसानों की कमर तोड़ दी है। खेतों में जलजमाव से धान की फसल चौपट हो गई है। मक्का, तेलहन और दलहन की फसल पर भी संकट है। गुड्डू मिश्रा, सतीश द्विवेदी, भिखारी राय, अवधेश मिश्रा, दिनेश राय, तेजनारायण राय, महेश राय, सुशील राय, लखन ठाकुर, सुरेंद्र सहनी, शीतल राम समेत दर्जनों किसानों के कई एकड़ में धान की फसल पानी में डूब गया है। पीड़ितों ने डीएम से इलाके को बाढ़ ग्रस्त घोषित कर उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है। वहीं, हत्था के निचले इलाके के घरों में पानी घुस गया है। मुन्नी बैंगरी पंचायत के सकरी मन और केवटसा चौर में बाढ़ का पानी फैल गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...