गंगापार, अक्टूबर 4 -- किसानों के अरमान पर इंद्रदेव ने पानी फेर दिया। जिसके कारण किसानों की चिंता बढ़ गई है। शुक्रवार को दिन भर हुई बारिश की वजह से कौड़िहार, पटेल नगर, कसारी, टिकरी, बनवारी का पूरा, दुबरा जगदीशपुर, मौहरिया, मसनी, नेम तिवारी का पूरा, मधवापुर, जादवपुर, बजहा, लखनपुर, दासापुर, करीमुद्दीनपुर, जगदीशपुर चांधन, बुदौना, सम्हई, मंसूराबाद, मलाक बलऊ नवाबगंज, झोखरी, आदमपुर, धरणीधर का पूरा, बरीबोझ, सेरावां, दुखियापुर, बेरावां, आनापुर, कस्तूरीपुर आदि गांवों के किसानों की धान की फसल घर पहुंचने से पहले बर्बाद हो गई। भारी नुकसान से किसानों के चेहरे पर मायूसी देखने को मिली। रामभूषण शुक्ल, भुवरा मिश्र, जय करण पटेल, फूल चंद्र पटेल, श्रीमन्नारायण मिश्र, अच्छे लाल पटेल, विजय शुक्ल, राजेश पटेल, राजू मौर्य, विनोद तिवारी, राजेश मौर्य, सुशील तिवारी, ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.