अमरोहा, दिसम्बर 12 -- ब्लॉक क्षेत्र के गांव बसैली निवासी ग्रामीणों ने स्थानीय एक फैक्ट्री प्रबंधन पर खेतों पर जा रही चकरोड को जबरदस्ती बंद कराने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। शुक्रवार को गांव निवासी नबी, सुरेश कुमार, नरेश कुमार, जयपाल भारती, यासीन, मीर हुसैन, शाने आलम, रामचरन सिंह, नईम आदि ने थाने में तहरीर देकर एक फैक्ट्री के प्रबंधक पर चकरोड को जबरदस्ती बंद कराने का आरोप लगाया है। भाकियू संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश चौधरी भी किसानों के साथ थाने पहुंचे तथा उनकी समस्या का समाधान करने की मांग की। आरोप है कि फैक्ट्री से निकलने वाले दूषित पानी से खेतों में खड़ी फसलें भी नष्ट हो रही हैं। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...