फरीदाबाद, सितम्बर 11 -- पलवल, संवाददाता पशुओं का चारा लेने गई महिला के साथ गांव के ही लोगों द्वारा मारपीट कर बेहोशी की हालत में खेतों पर पड़ा हुआ छोड़ने का मामला प्रकाश में आया है। उटावड़ थाना पुलिस ने महिला के देवर की शिकायत पर तीन महिलाओं सहित पांच के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। उटावड़ थाना प्रभारी रेणू शेखावत के अनुसार, मलाई गांव निवासी युसफ ने दी शिकायत में कहा है कि उसकी भाभी सब्बो अपने घर से पशुओं का चारा लेने के लिए जंगल में अपने खेतों पर गई थी। उसी दौरान मौका देखकर पड़ोस में ही रहने वाले इरसाद, रसीद, बस्सी, रत्तो व रिहाना उसकी भाभी को जान से मारने की नियत से हाथों में लाठी, डंडा व तेजधार हथियार लेकर खेतों पर पहुंच गए। आरोपियों ने वहां पहंचते ही उसकी भाभी पर जानलेवा हमला कर दिया। इरसाद ने हाथ में लिए हुए तेजधार हथियार से उ...