मैनपुरी, सितम्बर 18 -- दन्नाहार थाना क्षेत्र के ग्राम श्यामपुर में पैमाइश के बाद भी खेतों से दबंग कब्जा नहीं छोड़ रहे। राजस्व टीम की जांच के बाद दबंग ने अपने नाम कराए बिजली कनेक्शन को भी काट दिया। लेकिन दबंगई के बल पर कब्जा नहीं छोड़ रहा। पीड़ित ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर खेतों से कब्जा हटवाने की मांग की है। दन्नाहार थाना क्षेत्र के ग्राम श्यामपुर नौनेर निवासी एवं हाल निवासी पुरानी बस्ती देवपुरा आत्मप्रकाश कठेरिया पुत्र रामसनेहीलाल ने गुरुवार को एसडीएम को शिकायती पत्र दिया। आरोप लगाया कि उनके खेत को तेज सिंह उर्फ तेजवीर सिंह यादव पुत्र शिवदयाल यादव निवासी नगला लायक, तेजवीर के पुत्र यशवंत यादव, सुमंत यादव, संतोष यादव, पौत्र लवकुश पुत्र सुधीर, मालती पत्नी सुधीर, जशोदा पत्नी यशवंत अवैध कब्जा करने की नियत से जोतने नहीं दे रहे। पूर्व में र...