उन्नाव, अगस्त 1 -- पुरवा। खेतों में फसल की रखवाली करने गए वृद्ध लापता हो गया। खोजबीन करने के बाद भी न मिलने पर बेटे ने कोतवाली में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग किया। क्षेत्र के गांव पासाखेड़ा निवासी वीरेंद्र गौतम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वृद्ध पिता महावीर 26 जुलाई की रात खेत पर फसल देखने की बात कहकर घर से निकले थे। काफी देर तक वापस घर न आने पर खोजबीन की गई, लेकिन पिता का कही कुछ पता नहीं चल सका है। इंस्पेक्टर अमरनाथ यादव ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...