कौशाम्बी, अगस्त 28 -- मंझनपुर, संवाददाता। सरायअकिल थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले युवक ने बताया कि 25 अगस्त की शाम उसकी 24 वर्षीय बहन खेत की ओर गई थी। काफी देर तक लौटकर नहीं आई तो खोजबीन शुरू हुई। इस दौरान लोगों ने बताया कि पड़ोसी गांव में रहने वाला युवक उसको चार पहिया वाहन से भगा ले गया है। मामले की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा कायम कर लिया है। इंस्पेक्टर आशुतोष सिंह ने बताया कि आरोपी युवक व युवती की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...