कौशाम्बी, दिसम्बर 4 -- करारी थाना क्षेत्र के हिसामपुर गांव की रहमतुन पत्नी मुन्ना ने बताया कि बुधवार की सुबह उसकी बेटी अल्फिया व पड़ोस की रहने वाली सोनम पुत्री कमरूल खेतों की हो गई थीं। वहां पर गांव के आवेश, उसकी पत्नी अंजुम, समीर व तइयबा ने दोनों को घेर लिया और पुरानी रंजिश के चलते गाली-गलौज करते हुए डंडे से पिटाई शुरू कर दी। चीख-पुकार पर पहुंचे ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर किसी तरह जान बचाई। करारी इंस्पेक्टर सियाकांत चौरसिया का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर घायलों का मेडिकल करा दिया गया है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...