सीवान, जुलाई 13 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में खेती में नवाचारों का प्रयोग किसानों के लिए समृद्धि का मार्ग प्रशस्त कर रहा है। इससे किसानों की न केवल आय में वृद्धि हो रही है, बल्कि कृषि क्षेत्र में भी सुधार हो रहा है। आधुनिक कृषि तकनीकों व वैज्ञानिक अनुसंधान के माध्यम से फसलों की उत्पादकता व गुणवत्ता में वृद्धि हुई है, जिसका किसानों को अधिक लाभ मिल रहा है। जिले के तीन नवाचारी किसान कृषि में नए-नए नवाचार व प्रयोग करके अपनी आय बढ़ा रहे हैं, साथ ही समृद्धि की ओर भी बढ़ रहे हैं। इसमें नई किस्मों का विकास, बेहतर उत्पादन, उच्च गुणवत्ता वाली फसलें व सिंचाई के उन्नत तरीके शामिल हैं। नवाचारी किसान भगवानपुर हाट के नवाचारी किसान शिव प्रसाद सहनी, सिसवन के मुबारकपुर के नवाचारी किसान धर्मपाल सिंह व सिसवन के मुबारकपुर के नवाचारी किसान मुन्ना य...