गोरखपुर, जनवरी 12 -- गोरखपुर, निज संवाददाता गोरखपुर महोत्सव के दूसरे दिन सोमवार को कृषि से समृद्धि विषय पर गोष्ठी आयोजित हुई। गोष्ठी में विशिष्ट अतिथि के रूप में पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त रामचेत चौधरी, चंद्रशेखर, रामशरण वर्मा, भारत भूषण त्यागी ने किसानों को जैविक और प्राकृतिक खेती करने पर जोर दिया। इस दौरान किसानों को खेती के साथ उद्यमी बनने की सलाह दी। निदेशक कृषि संकाय गोरखपुर विश्वविद्यालय प्रोफेसर डॉ आरआर सिंह, संयुक्त कृषि निदेशक डॉ धनंजय सिंह, जिला कृषि रक्षा अधिकारी डॉ आर डी वर्मा मौजूद रहे l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...