सीतापुर, अप्रैल 10 -- बहादुरगंज। बेमौसम हुई बरसात ने कुछ किसानों खुशियां दी हैं, तो कई किसानों को इसका नुकसान भी हुआ है। इस समय गेहूं की फसल खेतों में तैयार खड़ी थी, जिससे गेहूं किसानों को काफी नुकसान हुआ है। किसान अमरीश, केशव राम और पंकज कुमार का कहना है कि इस बारिश से मेंथा की फसल को लाभ हुआ है। डीजल महंगा होने के कारण जो किसान अभी तक सिंचाई नहीं कर पा रहे थे, उन्हें इससे काफी लाभ हुआ है। किसान हरेराम, देव बहादुर और लवकुश कुमार का कहना है कि इस बरसात से लगभग सभी फसल को फायदा हुआ है। जिससे किसान काफी खुशी नजर आ रहा है। किसान तिलकराम, बृजेश कुमार और शिव बहादुर का कहना है कि जिन किसानों के खेत में मक्के के पेड़ काफी बड़े हो गए थे, तेज हवा के चलने के कारण उनके गिरने का खतरा पैदा हो गया हैं। किसान चंदन और सुरेश का कहना है कि बरसात हो जाने से...