मधेपुरा, दिसम्बर 6 -- शंकरपुर ,संवाद सूत्र। प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि कार्यालय में शुक्रवार को विश्व मृदा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विशेषज्ञों ने किसानों से आग्रह किया कि वे हर हाल में खेत की मिट्टी की जांच कराएं। जांच की सुविधा केंद्र के प्रयोगशाला में मुफ्त उपलब्ध है। प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजकुमारी ने कहा कि खेती के तौर-तरीकों व वातावरण में हुए बदलाव का असर मिट्टी व पानी दोनों पर पड़ा है। जागरूकता के अभाव में यह समस्या कम होने के बजाय बढ़ेगी। अभी भी वक्त है कि हम संभल जाएं ताकि स्थिति और न बिगड़े। कई किसान सिचाई के दौरान खेत में पानी को कई-कई दिन तक जमा रखते हैं। ऐसा नहीं करना चाहिए। खासकर जहां पानी में खारापन काफी अधिक है वहां ऐसा करना मिट्टी की सेहत को गंभीर नुकसान पहुंचाता है। इससे जमीन की ऊपरी परत में लवण की मात्रा बढ़ जाती है। इस का...