बिजनौर, जून 12 -- गन्ना विकास परिषद धामपुर की ओर से किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया।न्याय पंचायत पुरैनी के ग्राम सैदखेड़ी में मास्टर ट्रेनर ओम प्रकाश ने पेड़ी प्रबंधन, टॉप बोरर, अर्ली शूट बोरर, लाल सड़न रोग के लक्षण, बचाव के तरीके के संबंध में जानकारी दी। ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक अमित कुमार पाण्डेय ने विभागीय योजनाओं एवं समिति में स्थापित फार्म मशीनरी बैंक, जैविक खेती, गन्ने में ड्रिप सिंचाई , वाइड रो स्पेसिंग, गन्ने की बुआई में लाइन से लाइन की दूरी, ड्रोन की उपलब्धता, ड्रोन दीदी, मृदा स्वास्थ, फसल चक्र, संतुलित उर्वरकों के प्रयोग, स्वीकृत प्रजातियों की बुआई पर जानकारी देकर कृषकों को प्रशिक्षित किया। गोष्ठी में गन्ना पर्यवेक्षक भूपेंद्र सिंह, समिति लिपिक संजय कुमार, करनवीर सिंह, धर्मेंद्र कुमार रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...