जौनपुर, नवम्बर 30 -- जौनपुर, संवाददाता। रबी की फसलों में चना, मटर, सरसों, आलू और लहसुन की बुआई हो चुकी है। ये फसलें खेतों में उग गई हैं। गेहूं की बुआई भी अधिकांश किसान कर लिए हैं। उनकी फसल 20 से 25 दिन की हो गई है। कई किसान अभी बुआई कर रहे हैं। अब इन फसलों को खरपतवार से बचाना आवश्यक है। गेहूं का मामा, बथुआ और मकोय जैसे खरपतवार बहुत अधिक नुकसान पहुंचाते हैं। इन खरपतवारों को नियंत्रित करने के लिए अभी तक सल्फोसल्फ्यूरान और मेटासल्फ्यूरान समेत कई दवाओं का प्रयोग किया जाता रहा है। यह खरपतवारनाशी गेहूं के मामा एवं बथुआ को कम नियंत्रित कर पा रहा है। मकोय पर तो इसका बिल्कुल प्रभाव नहीं पड़ रहा है। क्योंकि इस खरपतवारनाशी के प्रति खरपतवारों की सहनशीलता बढ़ गई है। कृषि विज्ञान केन्द्र बक्शा के अध्यक्ष और फसल वैज्ञानिक डॉ.सुरेश कुमार कन्नौजिया किसानों ...